undefined

पुलिस से झडप के बीच मुख्तार अंसारी के परिवार की दो अवैध इमारतें गिराई

यह बिल्डिंग लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई थी। प्राधिकरण ने पूरे गुपचुप तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस से झडप के बीच मुख्तार अंसारी के परिवार की दो अवैध इमारतें गिराई
X

लखनऊ। माफिया सरगना मुख्तार गैंग अंसारी पर कसते शिकंजे ेके बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार सुबह अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके परिवार से जुडी डालीबाग में स्थित दो बिल्डिंगों को गिरा दिया। यह बिल्डिंग लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई थी। प्राधिकरण ने पूरे गुपचुप तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्रवाई के लिए टीम सुबह के समय ही पहुंच गई। प्राधिकरण की जांच में सामने आया था कि इस भूखंड को मुख्तार अंसारी ने फर्जी तरीके से अपनी मां के नाम करा लिया था। इसके बाद उक्त भूमि को उसके दो पुत्रों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम हस्तांतरित कर दिया गया था। इस भूखंड पर बिना नक्शा के अवैध तरीके से दोनों बिल्डंग बनाई गई थी। इसके बाद प्राधिकरण ने उक्त भवन को गिराने के आदेश दिए थे। एलडीए के अधिकारी 20 बुलडोजर लेकर सुबह लगभग छह बजे ही मौके पर पहुंचे, तो वहां एक बिल्डंग में ताला पडा था और दूसरी में एक परिवार रह रहा था। इस परिवार को तत्काल वहां से बाहर निकाल कर दूसरे भवन का भी ताड़ा तोड़ दिया गया। इस दौरान एलडीए व प्रशासनिक अधिकारियों से वहां इस बार हल्की झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद बुलडोजर से बिल्डिंग को गिरा दिया गया। बुलडोजर चलने के बाद चंद मिनटों में ही अवैध रूप से बनाई गई उक्त तीन मंजिला बिडिंग ढह गई। किसी भी प्रकार के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी अब तक 12 अपराधी जिला बदर किये गये है। इनमें अल्तमश सभासद पुत्र मुजफ्फर रहमान, साकिन अस्तुपुरा, थाना दक्षिणटोला, अनीस पुत्र एकराम, साकिन मदनपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ, मोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह, साकिन भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद,जुल्फेकार कुरैशी पुत्र मो0 युसुफ, साकिन बड़ागांव थाना घोसी, तारिक पुत्र फैजल साकिन डोमनपुरा चमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अली सा डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, आमिर हमजा पुत्र एकलाख अहमद साकिन डोमनपुर, थाना दक्षिणटोला, मऊ, मोहम्मद तलहा पुत्र अताउर्रहमान साकिन डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, जावेद आरजू पुत्र अनीस साकिन दमादनगर, डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, मोहम्मद हाशिम पुत्र अरशद कमाल सा0 मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, राशिद पुत्र ओजैर साकिन मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, अभियुक्त अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ (मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर को जिलाधिकारी मऊ द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

Next Story