undefined

चेहरे पर रहे तेज, लेकिन आपको रखना है इस बात का खास ध्यान...

चेहरे पर रहे तेज, लेकिन आपको रखना है इस बात का खास ध्यान...
X

सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके चेहरे पर हमेशा तेज बना रहे, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए कई स्किन केयर प्राॅडक्ट का सहारा लेती हैं। अमूमन महिलाएं यह मानती हैं कि अगर उन्होंने स्किन केयर प्राॅडक्ट को अपनी स्किन पर अप्लाई किया है तो इससे उन्हें लाभ अवश्य होगा, लेकिन वास्तव में हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। दरअसल, स्किन केयर प्राॅडक्ट को लगाने का अपना एक समय होता है और अगर स्किन केयर प्राॅडक्ट को सही समय पर लगाया जाए, तभी आपको मैक्सिमम बेनिफिट मिलता है। दरअसल, नाइट क्रीम को रात में ही लगाया जाना चाहिए। इससे दिन में लगाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि उनमें मौजूद तत्व सूरज की किरणों पर प्रतिक्रिया करते हैं।

हालांकि अगर आप इस बात से अभी तक अनजान है कि आपको किस स्किन केयर प्राॅडक्ट को वास्तव में किस टाइम अप्लाई करना चाहिए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सुबह की दौड़ या एक्सरसाइज के बाद, आपकी त्वचा के छिद्र पसीने के साथ सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देते हैं। ऐसे में एक सूदिंग जेल आपकी त्वचा को शांत करेगा। इसके लिए आप अपने चेहरे को साफ करने के बाद त्वचा को सूदिंग इफेक्ट देने और हाइड्रेट करने के लिए सूदिंग जेल को अप्लाई करें। नहाने के बाद बारी आती है, स्किन को माॅइश्चराइज करने की। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप व मौसम के अनुसार माॅइश्चराजइर को चुनें। यह आपकी स्किन के नेचुरल आयल को रिस्टोर करने में मदद करेगा। इसके बाद आप जब आप ऑफिस के लिए बाहर निकलें तो उससे करीबन दस मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। यह आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से रक्षा करने में मदद करेगा।

Next Story