undefined

बैग का स्टाइल ऐसे रखें तो स्मार्ट लगेंगे आप

बैग का स्टाइल ऐसे रखें तो स्मार्ट लगेंगे आप
X

हमारे पहनावे के साथ-साथ बैग प्रत्येक महिला की पर्सनलिटी का अहम हिस्सा है। आपको मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल के बैग्स मिल जाएंगे। इनमें छोटे पार्टीवियर क्लच से लेकर ओवरसाइज्ड हैंगबैग जैसी एक वाइड रेंज मौजूद हैं। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं अलग-अलग ओकेजन के अनुसार, डिफरेंट स्टाइल बैग खरीदती हैं। यकीनन डिफरेंट लुक पाने का यह एक अच्छा आॅप्शन है, लेकिन एक सच यह भी है कि इस तरह आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर आपके पास बैग्स का एक बड़ा कलेक्शन हो जाता है, तो फिर आपको उनकी केयर करने व उन्हें रखने के लिए अच्छे खासे स्पेस की जरूरत होती है।

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहतीं तो इसका दूसरा विकल्प है कि आप एक ही बैग को अलग-अलग अंदाज में कैरी करें और एक डिफरेंट लुक पाएं। ऐसा ही एक बैग है बेल्ट बैग। बेल्ट बैग जिसे दिल इंह भी कहा जाता है, उसे स्टाइल करने के कई तरीके हैं। बस यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप उसे किस ओकेजन के लिए कैरी करना चाहती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बेल्ट बैग को अलग-अलग अंदाज में किस तरह कैरी किया जाए- अगर आप कहीं बाहर पार्टी में जा रही हैं या फिर डेटाइम में डेट का मन बनाया है तो ऐसे में आप बेल्ट बैग को अपनी वेस्ट पर पहनने की जगह क्लच स्टाइल में कैरी करें। इस तरह अगर आप बेल्ट बैग कैरी कर रही हैं तो बैग में से बेल्ट को रिमूव कर दें अगर वह रिमूवेबल नहीं है तो भी बेल्ट को एडजेस्ट कर लें ताकि यह देखने में अच्छा लगे। इस तरह अगर आप बेल्ट बैग कैरी कर रही हैं तो यह आपको एक फेमिनिन लुक देगा।

Next Story