undefined

जम्मू-कश्मीर को पूजा देवी के रूप में मिली पहली महिला बस ड्राइवर

तीन बच्चों की मां पूजा देवी ने गुरुवार को पहली बार जम्मू से कठुआ के बीच बस चलाकर कई महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है। पूजा देवी ने अपने घरवालों की नाखुशी के बाद भी यह व्यवसाय अपनाया और अब सोशल मीडिया पर पूजा की जमकर तारीफ हो रही है।

जम्मू-कश्मीर को पूजा देवी के रूप में मिली पहली महिला बस ड्राइवर
X

कठुआ। जिले की पूजा देवी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर बन गई हैं। तीन बच्चों की मां पूजा देवी ने गुरुवार को पहली बार जम्मू से कठुआ के बीच बस चलाकर कई महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है। पूजा देवी ने अपने घरवालों की नाखुशी के बाद भी यह व्यवसाय अपनाया और अब सोशल मीडिया पर पूजा की जमकर तारीफ हो रही है। पूजा ड्राइविंग ट्रेनर हैं लेकिन वह हमेशा से प्रोफेशनल ड्राइवर बनना चाहती थीं। पूजा का परिवार और ससुरालवाले उनके ड्राइवर बनने के फैसले के खिलाफ थे। पहली बार जब उन्होंने बस चलाई तो उनका छोटा बेटा उनके साथ था। पूजा ने कहा कि जब जम्मू-कठुआ रोड बस स्टेशन के प्रेजिडेंट कुलदीप सिंह ने मेरा आवेदन स्वीकार किया तो मैं वाकई हैरान हो गई थी। वही थे जिन्होंने मेरी ड्राइविंग पर भरोसा दिखाया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की माली हालत कमोजर है और यह एक बहुत बड़ा कारण है कि उन्होंने बस चलाने का फैसला लिया।

Next Story