undefined

डीएम ने किया नारी शक्ति का सम्मान

डीएम ने किया नारी शक्ति का सम्मान
X

मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत बुढ़ाना में नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु सम्मान समारोह एवं साईकल व सिलाई मशीन वितरण का आयोजन व उच्च प्राथमिक विद्यालय -2 परिसर में रानी लक्ष्मीबाई वाटिका का लोकार्पण किया गया आज नगर पंचायत बुढाना में मिशन शक्ति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेल्वा कुमारी जे जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर एवं बाला त्यागी अध्यक्ष नगर पंचायत बुढाना द्वारा समाज के लिये मिसाल कायम कर रही मजबूत इरादों वाली महिलाओं को नारी स्वावलम्बन हेतु सिलाई मशीन भेंट कर एवं क्षेत्र की होनहार छात्राओं / बालिकाओं को उपहार स्वरूप साईकल भेंट कर व बुढाना को स्वच्छता में नए मुकाम पर ले जानी वाली महिला सफाईकर्मियों को शॉल भेंट कर एवं फूलमाला पहनाकर व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बेज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को माता शक्ति की तस्वीर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना ओम गिरि द्वारा पुष्पमाला भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को सिविल सेवा /कैरियर हेतु गाइडेंस देकर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं व बालिकाओं को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु मास्क व डेटॉल साबुन वितरित किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मो.मुशफेकीन जिला प्रोबेशन अधिकारी, कुमार भूपेंद्र उपजिलाधिकारी, मनोज कुमार तहसीलदार,गिरजा शंकर त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक,एम एस गिल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढाना, जयवीर सिंह पुलिस चौकी प्रभारी बुढाना, द्वारा भी महिलाओं एवं बालिकाओं को फूलमाला व मास्क तथा डेटॉल साबुन भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन आयोजन डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अधिशासी अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में राजीव गर्ग, भारत,शिवराज सिंह,प्रवीण कुमार,नौशाद व नगर वासी, नगर पंचायत स्टाफ, गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ ,राजस्व विभाग स्टाफ स्वास्थ्य विभाग से आशाएँ व बाल पुष्टाहार से आंगनवाड़ी स्टाफ बुढाना मौजूद रहे।

Next Story