undefined

अंजू अग्रवाल ने जिला कारागार को कराया सेनेटाइज

अंजू अग्रवाल ने जिला कारागार को कराया सेनेटाइज
X

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा वार्डों के साथ साथ पूरी जिला कारागार एवं कारागार परिसर को प्रेमी छाबड़ा माननीय सभासद तथा एके सक्सेना जेल अधीक्षक के साथ सेनीटाइजर कराया गया। जेल प्रशासन के द्वारा माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया की कोरोना वायरस महामारी के चलते शहर के साथ-साथ जिला कारागार को भी सप्ताहिक रूप से सैनिटाइजर कराया जाएगा l चुकी कोरोना संक्रमण मै, बंदियों के जीवन की रक्षा करना भी हमारा दायित्व है l पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमने 8 दिन में पूरे शहर में सैनिटाइजर का एक राउंड पूरा कर लिया है। छुटपुट स्थानों पर बचा है वहां भी अभियान जारी रहेगा कोई कोना सेनेटाइजर से नहीं छोड़ा जाएगा l कल से सेकंड राउंड में हम शहर को सैनिटाइजर करने का कार्य करेंगे l इसके पश्चात भोपा बस स्टैंड पर बड़े नाले की अंजू अग्रवाल के द्वारा खुद स्थल पर खड़े होकर जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई कराई गई l पालिका अध्यक्ष द्वारा में अपने संबोधन में कहा गया कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव वर्तमान में बढ़ रहा है, जिससे भयभीत हुए बिना बचाव करना बहुत आवश्यक हैl हमारे बीच से कई महत्वपूर्ण जीवन समाप्त हो गए जिनका मुझे हृदय से दुख है l हम अपना जीवन बचाने के लिए लोंग, इलाइची, अदरक अथवा काली मिर्च से गला गिला रखें तथा देसी तेल अथवा देसी घी की 5 या 6 बूंद हाथ पर लेकर मुंह के आसपास नाक एवं आंखों तथा कानो पर इसे हल्का सा लगा लें l जिससे कोरोना वायरस बॉडी में प्रवेश ना हो पाए l दादी मां के नुस्खे भी प्रयोग करने की पालिका अध्यक्ष द्वारा जनता को सलाह दी गई। यह भी कहा गया कि पौराणिक काल में हाथ के बाजू बंद में घर की पुरानी महिलाएं ताबीज, रक्षा सूत्र बांधती थी, उसका साइंटिफिक मेथड था। लोग आज आधुनिक युग में उसे टोना टोटका मानते हैं परंतु बाजूबंद जहां पर दाहिने अथवा बाएं हाथ पर नाक जा सकती है। यदि रक्षा सूत्र वहां बंधा हो तो इसके दबाव से अनिवार्य रूप से बॉडी का ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है। आज ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही अपने घरों में कम से कम 45 मिनट सूर्य की धूप में रहने की भी सलाह दी गई, जिससे फिजिकल रूप से बॉडी को पसीना आकर बॉडी के छिद्र प्राकृतिक रूप से साफ हो जाएंगे l साथ ही अपने महत्वपूर्ण संदेश में पालिका अध्यक्ष द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि वर्तमान परिवेश में हरी, करी एंड वरी का फार्मूला जीवन में जरूर अपना लें l इसका अर्थ भी अध्यक्ष द्वारा समझाते हुए महिलाओं से अपील की गई कि वह घर में ऐसा माहौल बनाएं की पुरुषों के मन से भागदौड़, जल्दीबाजी तथा ज्यादा व्यवसायिक चिंता से बचाएं तथा करी का अर्थ बताते हुए कहा की भोजन बनाते वक्त महिलाएं कम से कम सब्जियों में घी एवं तेल की करी कम से कम रखें। क्योंकि बिना फिजिकल वर्क किए पाचन शक्ति इसे एबजोर नहीं कर पाती है। साथ ही वरी के बारे में कहा गया की अनावश्यक चिंता से कुछ नहीं होगा। केवल हमें बचाव करना है क्योंकि पहले जीवन है, सब कुछ उसके बाद है। अंजू अग्रवाल के द्वारा यह भी कहा गया की वर्तमान में किसी भी व्यवसाय करने वाले को कालाबाजारी से बचना चाहिए तथा दुकानदारों एवं व्यापारियों से अपील की गई कि कम से कम 2 हफ्ते के लिए सेल्फ लॉक डाउन अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए जरूर रखें l अभियान में अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार,सफाई निरीक्षक उमाकांत शर्मा, नदीम खान सुपरवाइजर तथा अन्य स्टाफ के अलावा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसoके बिट्टू मौजूद रहे l

Next Story