दोबारा मतगणना में यशपाल पंवार और वीरपाल निर्वाल पराजित

X
Rishiraj Rahi3 May 2021 4:56 PM IST
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज दोबारा गिनती में पराजित हो गए। इसे देखते हुए रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया।
वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।
Next Story