undefined

जीत का जश्न मनाने से रोकने पर पुलिस पर हमला

मुजफ्फरनगर । गांव प्रधान की जीत का जश्न मना रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में जश्न मनाने और पुलिस पर पथराव करने के आरोप में कुछ महिलाओं सहित कई युवकों को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंचे सीओ को देखकर कई आरोपी फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना ब्लाक के गांव मंदवाडा में प्रधान पद पर फ़ैज़ मौहम्मद निर्वाचित घोषित किए गए थे। जैसे ही गांव में उनके समर्थकों को पता लगा कि फ़ैज़ मौहम्मद गांव के प्रधान बने गये हैं तो आज सुबह लगभग 08 बजे उनके आधा सैंकड़ा समर्थकों ने गांव में ही हुल्लड़ और मस्ती करनी शुरू कर दी। हारे प्रत्याशी के किसी समर्थक को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ। तब उसने बुढ़ाना पुलिस को रोक के बावजूद भी जीत का जश्न मनाने की जानकारी दी तो पुलिस कुछ ही देर में जश्न मना रहे युवकों के बीच पहुंच गयी। पुलिस को देखकर भी युवक जश्न मनाने में मशगूल रहे तो पुलिस ने उनको रोकना चाहा तो वे हुल्लड़ मस्ती करने से नहीं रुके तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की नीयत से इन युवकों की वीडियो बनानी शुरू कर दी तो किसी युवक ने छत पर चढ़कर पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। तब पुलिस वहां से जान बचाते हुए इधर उधर हो गई। किसी पुलिसकर्मी ने बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल को फोन पर पुलिस पर पथराव की जानकारी दी तो वे बुढ़ाना सीओ विनय गौतम और अन्य पुलिसकर्मियों को कुछ ही देर में लेकर गांव में पहुंच गये। जहां पर पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए घेर लिया। पुलिस ने तब यहां से भागदौड़ करते हुए कुछ महिलाओं सहित दर्जनों युवकों को हिरासत में ले लिया। जीते हुए प्रधान‌ फ़ैज़ मौहम्मद के अपाहिज होने के चलते पुलिस ने उसको छोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस फरार अन्य युवकों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Next Story