undefined

दवा व्यापारियों ने कपिलदेव और वीरपाल निर्वाल का अभिनंदन किया

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के द्वारा की गई एवं आज के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का संचालन संस्था के चेयरमैन प्रमोद मित्तल के द्वारा किया गया। इस अभिनंदन समारोह में काफी संख्या में दवा व्यापारियों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि वीरपाल निर्वाल एवं अति विशिष्ट अतिथि विजय शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि संस्था के संरक्षक डॉक्टर रुकमकेश गुप्ता एवं पुष्पेंद्र मलिक रहे। अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी जी की प्रतिमा पर दीपक प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में अभिनंदन समारोह में संस्था के अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने सभी सम्मानित अतिथि गणों का माला ,पटका एवं बुके देकर सम्मान किया। साथ ही सभी अतिथि गणों का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने माला एवं पटका पहना कर सम्मान किया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की इस कोरोना के काल में दवा व्यापार के मेडिकल होलसेलर एवं मेडिकल स्टोर्स के स्वामियों का बहुत अभूतपूर्व सहयोग है जिनकी सेवा से लाखों लोगों की जान इस कोरोनावायरस से बचाई गई है । एक ओर जहां सभी लोग कोरोना काल में अपने घरों से निकलने के लिए भी मजबूर थे, ऐसे समय में दवा व्यापार के होलसेलर एवं मेडिकल स्टोर्स के स्वामी अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनता की सेवा में लगे रहे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया की कोरोना काल में दवा व्यापारियों से सभी दवाइयों पर 15% डिस्काउंट की अपील की थी जिस पर जिले के सभी दवा व्यापारियों ने सहयोग किया एवं 15% की छूट कोरोना के काल में मंत्री जी के आह्वान पर सभी लोगों को उपलब्ध करायी। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं उन्होंने सभी दवा व्यापारियों का धन्यवाद दिया एवं आगे भी इसी तरीके से सेवा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने भी सभी उपस्थित दवा व्यापारियों का धन्यवाद दिया एवं सभी दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की मैं खुद एक डॉक्टर रहा हूं और यहां उपस्थित सभी लोग इसी पेशे से संबंधित हैं, इसलिए मेरा आप लोगों से लगाव और भी बढ़ जाता है। मैं आप सभी का कोरोना काल में किए गए कार्य का धन्यवाद देता हूं समाज के प्रति दवा व्यापारियों ने इस कोरोना काल में जो कार्य किया है वह ऐतिहासिक है एवं आश्वस्त किया की जब कभी भी दवा व्यापारियों को उनके सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह हर समय दवा व्यापारियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी ने भी सभी उपस्थित दवा व्यापारियों का धन्यवाद दिया एवं कोरोना काल में किए गए अभूतपूर्व कार्य के लिए सभी दवा व्यापारियों का धन्यवाद दिया एवं आश्वस्त किया कि सभी दवा व्यापारियों को उनका भी सहयोग हमेशा मिलता रहेगा ।

जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आए दिन सुभाष चौहान जी का उनके पास दवा व्यापारियों के किसी ना किसी कार्य के लिए फोन आता रहता है और वह उन सभी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करते हैं विजय शुक्ला जी ने चौहान सुभाष चौहान के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद दिया एवं उपस्थित सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया की दवा व्यापार से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए वह अपने दवा व्यापारियों के साथ हर समय तैयार खड़े हैं ।साथ ही उन्होंने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया की दवा हमेशा बिल से ही खरीदें एवं दिल से ही बेचें। कार्यक्रम के अंत में जिला परिषद बाजार के तीन दवा व्यापारियों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन किया गया।

आज के अभिनंदन समारोह में सुरेंद्र गर्ग ,मुकेश सोम ,मनोज गर्ग, संजीव वर्मा ,नरेंद्र सैनी ,सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, कुलदीप शर्मा ,सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, मयंक बंसल, विकास दीप तोमर, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, सुधीर त्यागी ,पंकज तनेजा ,राजीव चौधरी ,अनुज मलिक, अरुण प्रताप सिंह ,संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा ,अनिल त्यागी ,अमित जैन, राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार प्रशांत मेडिकल स्टोर अमित मेडिकल स्टोर ओम मेडिकल स्टोर मोहन मेडिकल स्टोर राहुल मेडिकल स्टोर , देशराज चौहान, रामनिवास शर्मा, ठाकुर सुरेश कुमार सुरेश मेडिकल स्टोर, वर्धमान मेडिकल एजेंसी, श्री गणेश मेडिकल एजेंसी, यशदीप मेडिकल एजेंसी, आनंद मेडिकल एजेंसी, सुपर मेडिकोज, मां भगवती, रोजरे मेडिकल एजेंसी, सुधा मेडिकल एजेंसी ,राज मेडिकल ,मित्तल मेडिकल एजेंसी, श्री राम मेडिकल एजेंसी, राजपाल मेडिकल एजेंसी, टॉप सर्जिकल, माहेश्वरी मेडिकल एजेंसी, मूर्ति मेडिकल एजेंसी, बसंत मेडिकल एजेंसी ,लवली मेडिकल एजेंसी, खुशी मेडिकल स्टोर, एबीसी मेडिकोज, नमन फार्मा, क्राउन हेल्थ केयर, श्री बालाजी फार्मा, राज मेडिकल एजेंसी, अंजनी नंदन ,प्रवीण चौधरी भारत मेडिकल स्टोर ,अकरम किसान मेडिकल स्टोर, वैलनेस मेडिकल स्टोर, प्रिया मेडिकल स्टोर ,ओमपाल सिंह ओम मेडिकल स्टोर, अरोरा मेडिकल स्टोर, सुशील कश्यप सुशील मेडिकल एजेंसी, कृष्णा मेडिकल, अकबर मेडिकल, जैन मेडिकल एजेंसी, वेदिका मेडिकल स्टोर, राठी मेडिकल स्टोर सहित सैकड़ों की संख्या में दवा व्यापारी मौजूद रहे।

Next Story