undefined

श्रावण मास में सोमवार का व्रत रखने से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं भोलेनाथः पं. संजीव शर्मा

श्रावण मास में सोमवार का व्रत रखने से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं भोलेनाथः पं. संजीव शर्मा
X

मुजफ्फरनगर। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास का प्रारंभ आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के समापन के साथ होता है। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि सावन का महीना हिन्दू कैलेंडर का 5वां माह होता है। इस वर्ष सावन का महीना रविवार 25 जुलाई 2021 से शुरू होकर रविवार 22 अगस्त 2021 को खत्म होगा। सावन माह में हर दिन पावन माना जाता है, लेकिन सोमवार के दिन को विशेष माना जाता है। सावन में सोमवार के दिन व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 26 जुलाई को, दूसरा सावन सोमवार व्रत 2 अगस्त को, तीसरा सावन सोमवार व्रत 9 अगस्त को और चैथा सावन सोमवार का व्रत 16 अगस्त को पड़ेगा। पंडित संजीव शंकर ने कहा कि कहा जाते हैं तीन प्रकार के व्रत सावन में महत्वपूर्ण हैं।

सोमवार व्रतः श्रावण मास में सोमवार के दिन जो व्रत रखा जाता है, उसे सावन सोमवार व्रत कहा जाता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है।

सोलह सोमवार व्रतः सावन को पवित्र माह माना जाता है। इसलिए सोलह सोमवार के व्रत प्रारंभ करने के लिए भी यह बेहद ही शुभ समय माना जाता है।

प्रदोष व्रतः सावन में भगवान शिव एवं माता पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए प्रदोष व्रत प्रदोष काल तक रखा जाता है।

Next Story