undefined

ककरौली में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

ककरौली में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी
X

मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली पुलिस द्वारा जंगल ग्राम टंढैडा से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फरमान उर्फ फोरमैन पुत्र उस्मान निवासी ग्राम कम्हैडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर है।

मौके से 9 तमंचे 12 बोर, 4 तमंचे 315 बोर, 2 देशी एकनाली बन्दूक, 03 अधबने तमंचे, 02 कारतूस (315 व 12 बोर), 15 नाल लोहे की (315 व 12 बोर), अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण - 1 बट लकडी, 1 पंखा, 1 ड्रिल मशीन, 1 शिकंजा, 1 वैल्डिंग मशीन, 2 रेती, 2 हथौडी, 4 सिंडयासी, 1 प्लास, 1 आरी, 3 ब्लैड, 1 छेनी छौटी, 1 छैनी बडी, 3 सुम्भी बडी, 8 बर्मा, 2 लकडी की फट्टी, 29 गोल पत्ती दांतेदार, 22 पत्ती लम्बी दांतेदार, 10 लोहे की बनी अधबनी पत्ती, 10 छोटी बडी स्प्रिंग, 1 ग्राईण्डर, 4 पत्ते रेगमाल, 1 पिन्नी पैक पैकेट ग्राईण्डर ब्लैड, 20 ग्राईण्डर स्तेमाली ब्लेड, 1 आरी लकडी काटने की, 10 बैल्डिंग आदि बरामद किया है। ।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को धन कमाने के उद्देश्य से तैयार कर रहा था।

Next Story