undefined

बुढ़ाना में एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

बुढ़ाना में एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी
X

मुजफ्फरनगर । विधानसभा सभा चुनाय सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जंगल ग्राम परासौली से आज प्रातः मे समय करीब 07.45 बजे अभियुक्त अब्दुल जब्बार पुत्र वहीद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना मुनगर को ग्राम परासौली से ग्राम राजपुर छाजपुर जाना वाले रजवाहे के पास गन्ने के खेत में अवैध शख निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा एक सह अभियुक्त मौके से फरार हो गया अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधयने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भारी मात्रा में सामान य उपकरण बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अब्दुल जब्बार पुत्र यहीद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जबकि फरार अभियुक्त गण- जाबिर पुत्र नामालूम निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना है। जगल ग्राम परासौली से बरामदग अवैध असलाह तमंचा 315 बोर -06, तमंचा 12 बोर-01, मसक्ट 12 बोर - 01, अधबने असलाह- 10, कारतूस 315-01 जिन्दा, खोका-01, कार0 12 बोर -01 जिन्दा,खोका-01, वैल्डिग मशीन-01, बडा सिकंजा-01, बर्मा-01, बन्दूक बट -03, नाल 315 बोर -07, नाल 12 बोर - 01, लकडी की चाप-16, बाडी पत्ती -20, ट्रेगर - 17, आरी ब्लेड - 10, आरी-02, रेती-03, हथौडी-02, बरमे बडे व छोटे-10, स्मिग छोटी व बडी-25, सिकंजा छोटा-01 पेचकस-02, पिलास-01, गलेण्डर -01, तमंचे की नाल 12 बोर -10 और वैल्डिग रोड-09 व भारी मात्रा में अवैध शरत्र बनाने के अन्य उपकरण व सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बताता है कि गिरफ्तार अभियुक्त पर मु0अ0स0 194/19 धारा 5/25 ए एक्ट थाना बुढाना मुजफ्फरनगर, मु0अ0स0 125/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, मु0अ0स0 127/21 धारा 3/5/25 ए एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर और मु0अस0 20/22 धारा 3/5/25 ए एक्ट थाना बुढाना मुजफ्फरनगर पर दर्ज है।

Next Story