undefined

नोडल अधिकारियों की आॅनलाइन बैठक में दिए दिशा निर्देश

नोडल अधिकारियों की आॅनलाइन बैठक में दिए दिशा निर्देश
X

मुज़फ्फरनगर। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यय पर्यवेक्षक द्वारा जिले के सभी नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आहूत की गई।

जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी हेतु आयोग द्वारा नामित व्यय पर्यवेक्षक रामेश्वर प्रसाद मीणा द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सभी नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आहूत की गई। जिसके अंतर्गत पर्यवेक्षक द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपने-अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण करें, बनाई गई एसएसटी टीम एवं एफ़एसटी टीम अपने निर्धारित स्थान पर रहकर प्रत्येक घटना पर अपनी नजर रखते हुए गुणवत्ता के साथ निरंतर कार्यवाही करें। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान में मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त कार्य समय बद्धता के साथ पूर्ण किए जाए ताकि सभी निर्वाचन संबंधी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो। जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जो एसएसटी टीम एवं एफएसटी टीम बनाई गई है उसमें लगे हुए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर निरंतर स्तर पर सर्च अभियान चलाएं ताकि जनपद में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो सके। सभी नोडल अधिकारियों यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे। वही सभी अधिकारी गण भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न हो सके। उपरोक्त आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार एवं जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे।

Next Story