undefined

ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया

ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया
X

मुजफ्फरनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष पारदर्शी रुप से संपन्न कराए जाने हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुजफ्फरनगर जनपद की समस्त विधानसभाओं के निर्वाचन में प्रयोगार्थ होने वाली ईवीएम मशीनों का साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किए जाने संबंधी कार्य संपन्न कराया गया। विधानसभा निर्वाचन में प्रयोग होने वाली बीयू⁄सीयू मशीनों का 126 प्रतिशत एवं वीवीपैट मशीन का 142 प्रतिशत साफ्टवेयर के द्वारा रेंडमाइजेशन किए जाने पर विधानसभा वार बीयू⁄सीयू तथा वीवीपैट मशीनें प्राप्त हुई ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेंडमाइजेशन के अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों से आपत्ती⁄शिकायत की जानकारी लेने पर किसी भी राजनैतिक दल के द्वारा कोई आपत्ति संज्ञान में नहीं लाई गई। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किए जाने पर प्राप्त हुई मशीनों की एक-एक प्रति संबंधित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रथम रेंडमाइजेशन के अनुसार ईवीएम गोदाम में रखी मशीनों को विधानसभा वार पृथक पृथक बक्सों में रखे जाने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन⁄उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह सहित समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Next Story