- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
सौरभ स्वरूप और राकेश शर्मा के बीच विवाद का पटाक्षेप

मुजफ्फरनगर । शहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के भीतर टिकट को लेकर उठे विवाद के बीच राकेश शर्मा का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदर्शनों के बाद आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस मामले में दखल देते हुए समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी और राकेश शर्मा के बीच मध्यस्थता कर उनका मुसाफा मिलवा दिया। इसके साथ उन्होंने दोनों के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह बताने की कोशिश की कि अब पार्टी में ही लेकर कोई विवाद नहीं है। राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी टिकट के बड़े दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उन्हें अंतिम समय में टिकट नहीं मिलने के बाद उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। समाजवादी पार्टी ने रालोद के सिंबल पर सौरभ स्वरूप को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि अब कोई विवाद नहीं है। दूसरी और राकेश शर्मा कहना है कि वे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के समर्थन में काम करेंगे और किसी तरह का विवाद अब नहीं रहा है।