undefined

डीएम चंद्रभूषण सिंह ने किया ध्वजारोहण

मुज़फ्फरनगर। 73वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया जिसमें राष्ट्रगान एवं ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया एवं सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी गणों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।

जिसके उपरांत पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित की जा रही परेड में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सम्मिलित हुए। जिसके दौरान जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। तदोपरांत जिलाधिकारी महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बहादुर पुलिस अधिकारियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा सभी पुलिस अधिकारी गणों को संविधान की शपथ भी दिलाई गई एवं सभी पुलिस अधिकारी गणों को अपना कार्य निष्पक्ष, निडर एवं भ्रष्टाचार रहित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसकी एकता एवं अखंडता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Next Story