undefined

कच्ची शराब और डेढ लाख का गांजा बरामद

मुजफ्फरनगर । मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में थाना रामराज पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब, 78 लीटर लहन व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। दूसरी ओर खतौली पुलिस ने भी लाखों के मादक पदार्थ बरामद किए।

थाना रामराज पुलिस द्वारा ग्राम जमालपुर व ग्राम टिकौला के बीच नहर पटरी से अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः माजिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम ललियाना मौहल्ला मन्जीवाला थाना किठौर जनपद मेरठ है।

उसके पास 120 लीटर कच्ची शराब, 78 लीटर लहन *(मौके पर नष्ट किया गया), अवैध शराब बनाने के उपकरण व 01 शराब बनाने की भट्टी, 02 कनस्तर, 02 भगोना, 01 ड्रम लोहे का आधा कटा हुआ, 03 कैन प्लास्टिक की (50-50 लीटर), दो पाइप आदि बरामद किए हैं।

दूसरी ओर खतौली पुलिस ने 1.5 लाख के गांजे सहित 02 अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार कर लिये। थाना खतोली पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को बुढाना अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अजय कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 रोहटा रोड बाईपास जवाहरनगर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ व आदेश पुत्र श्री तेजवीर नि0 खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ हैं । उनके पास 8 किलोग्राम गांजा - कीमत लगभग डेढ लाख रुपये व स्कूटी बरामद की गई है ।

Next Story