undefined

अखिलेश के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली इजाजत, निराश हुए नेता

अखिलेश के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली इजाजत, निराश हुए नेता
X

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करने का सपना आज उस समय गड़बड़ा गया जब उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली से उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जानबूझकर उन्हें मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया है जबकि भाजपा के नेता यहां से उड़ान भर चुके हैं। उन्होंने इसे हारती हुई भाजपा की हताशा भरी साजिश करार दिया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को मुजफ्फरनगर में आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। इसके लिए 11:00 बजे तक का समय दिया गया था। लेकिन देर दोपहर तक भी उनको यहां आने का अवसर नहीं मिल पाया। बताया गया है कि किन्ही कारणों से उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। उनके आगमन की प्रतीक्षा में खड़े भाई समाजवादी पार्टी के नेताओं की स्थिति यह हो गई कि उन्हें बाद में थककर पुलिस लाइन के मैदान पर ही जमीन पर बैठकर समय गुजारना पड़ा। करीब 2:30 बजे अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिल पाई है। इसके लिए राजनैतिक कारणों को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता यहां से उड़ान भर चुके हैं लेकिन उन्हें मुजफ्फरनगर जाने के लिए इजाजत नहीं मिल पा रही है। इस बीच जयंत चौधरी पहले ही यहां पहुंच चुके थे और वह भी लगातार होटल में अखिलेश यादव के आने का इंतजार करते रहे। बड़ी संख्या में पत्रकार भी वहां मौजूद रहे लेकिन घंटों इंतजार करने के बावजूद अखिलेश यादव के न आने से सब निराश नजर आए।

Next Story