undefined

चुनावी तैयारी का प्रेक्षको ने लिया जायजा

चुनावी तैयारी का प्रेक्षको ने लिया जायजा
X

मुजफ्फरनगर । सामान्य विधानसभा निर्वाचन हेतु डीएम, एसएसपी, प्रेक्षकों की बैठक में चुनाव की समीक्षा की गई।

जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। इसमें प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर सतत निगरानी की जायें। जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। जिसके अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफ0एस0टी/एस0एस0टी0 टीम को कार्यवाही हेतु तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करें। प्रेक्षको द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जनपद में सोशल मीडिया चैनल पर सतत निगरानी किये जाने हेतु स्पेशल टीम गठित किये जाने हेतु अवगत कराया।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी बताया गया कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में पुलिस बल पर्याप्त है जो कि समस्त क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भाव एवं नि-संकोच मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

उपरोक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन आधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अजय कुमार तिवारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story