पालिकाध्यक्ष समेत तमाम लोगों ने कई मतदान की अपील

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मतदान अवश्य करें पर एक कार्यक्रम गोष्ठी श्री राम कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की गई। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया मतदान अवश्य करें पहले मतदान बाद में फिर जलपान उन्होंने कहा क्योंकि मतदान से ही प्रदेश और देश की दिशा तय होगी क्योंकि यूपी से ही दिल्ली का रास्ता होता जाता है बुजुर्गों को बच्चों को मतदान की अहमियत समझ आनी चाहिए। हमारे सामने कई उदाहरण हैं जब एक वोट से सरकार आई और चली गई इसलिए एक-एक वोट कीमती है अपने वोट का इस्तेमाल करें और प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा से बनवाने में अपना योगदान करें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सम्मेलन गोपाल शरण गर्ग मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, विनोद सिंघल, अंकुर गर्ग, टोनी बिंदल, श्रीराम कॉलेज से कार्यक्रम के संयोजक एस सी कुलश्रेष्ठ, सत्य प्रकाश रेशु, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, एस के बिट्टू एवं बहुत से बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।