undefined

खतौली के गांव अंतवाड़ा निवासी कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत

खतौली के गांव अंतवाड़ा निवासी कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत
X

मुजफ्फरनगर। तहसील खतौली के गांव अंतवाड़ा निवासी एक कांस्टेबल की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, उसका उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था। कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। देर सायं उनका शव लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतवाड़ा निवासी कृष्णपाल का बड़ा बेटा अनिल उम्र 27 वर्ष बदायूं में कांस्टेबल पद पर तैनात था। अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें उपचार के लिए मेरठ भर्ती कराया गया था। बुधवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मौत की सूचना बदायूं दी गई। अनिल का शव सायं के समय गांव लगाया गया। मौत की सूचना के बाद आसपास के रिश्तेदार, परिचित, दोस्त और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मुजफ्फरनगर से आई पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल दो भाई है, छोटा भाई अनुज शुगर मिल में कर्मचारी है। परिवार में मॉं ओमवती, पत्नी आशा उर्फ रूबी और चार साल का बेटा शनि उर्फ माटू है।

Next Story