सौरभ स्वरूप को कदीम अग्रवाल सभा में मिला समर्थन

मुजफ्फरनगर । श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपुरा में अग्रवाल समाज की एक बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व संचालन संयुक्त सचिव पवन बंसल ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि सदर विधानसभा गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी रहे। मंच पर उपस्थित कदीम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व उपस्थित समाज के बुजुर्गों ने सौरभ स्वरूप बन्टी को फूल माला व पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया । सभा में बोलते हुए अनुज स्वरूप बंसल ने कहा कि राजनीति में हमारे समाज के लोगों ने हमेशा स्वरूप परिवार का साथ व समर्थन किया है। पवन बंसल ने कहा कि स्वर्गीय श्री चितरंजन स्वरूप जी ने हमेशा अपने समाज सर्व समाज व अपने शहर के हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए हमेशा तैयार रहे । दीपक बंसल ने कहा की यह एक ऐसा परिवार है जो हमेशा लोगों के बीच में रहता है। बैठक में सदर विधानसभा गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे बिरादरी के बुजुर्गों ने भाइयो व परिवारों ने बहुत सम्मान दिया है । में अपने परिवार में हु इससे बड़ी जीत क्या होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के साशन को आपने देख लिया है। वह ताना शाह सरकार रही जिस भाजपा ने हर ओर लाइन लगवाई है । नॉट बंदी में लाइन,राशन के लिए लाइन,सब जगह लाइन लगवाने के काम किया है।आपको हर जगह लाइन में खड़ा कर उत्तर प्रदेश की जनता को बेबसी के अलावा इस सरकार ने कुछ नही दिया।पाच साल के विकास कार्य आपने देखे है। जिधर भी जाओ घरों के बाहर कूड़े के ढेर लगे मिलते है। निकलना कितना दुर्भर है ये आपने देख रहे है। सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने वाली भाजपा सरकार के नेता यदि शहर की सड़क से निकले तो पता चले कि गड्ढ़े में सड़क ही दिखाई देगी। भाजपा के नेताओ ने अपने पाच वर्ष के कार्यकाल में आज तक एक काम भी जनता की सुविधा का नही किया है। नगर पूरी तरह जाम की समस्या से परेशान है। ये किसी से छिपा नही है। उन्होंने कहा कि आप इस बार लाइन में फिर लगने जा रहे। लेकिन इसबार नल के निशान वाला बटन दबाकर अपनी सरकार बनाने का काम करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि हर वक्त सेवा में रहते हुए सरकार के नेतृव में आपकी सेवा में कार्य करूँगा। इस बार सदर विधानसभा सीट से अपने भाई बेटे को विजय का वोट देकर आशीर्वाद देने का काम कर दीजिए और उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का काम कर दीजिये। गठबंधन की जीत आपकी जीत होगी। बैठक में गिरवर सिंह गुप्ता, ब्रह्म स्वरूप सिंघल, आनंद स्वरूप सिंघल, वीरेंद्र गर्ग, कुक्की, सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल, शंकर स्वरूप बंसल ,अनुज स्वरुप बंसल,प्रमोद बंसल, सुरेश बंसल, कृष्ण कुमार, प्रभात गर्ग, प्रमोद गुप्ता, निखिल मित्तल, शंकर स्वरूप ,शरद गुप्ता, सचिन फटाका, ब्रह्म स्वरूप ,अमर मित्तल, अजय स्वरूप ,शिव कुमार सिंघल, रवि अग्रवाल , प्रवीण गुप्ता, बंटी अग्रवाल, आशीष मित्तल, रोहित गोयल , वीरेंद्र मित्तल, विभोर बंसल, तुषार गर्ग एवं स्वरूप परिवार के साथ सैंकडों की संख्या में समाज के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।