undefined

सौरभ स्वरूप ने किया सबके साथ और विकास का वादा

सौरभ स्वरूप ने किया सबके साथ और विकास का वादा
X

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी गठबंधन से प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी भाई नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर में अपनी धर्म पत्नी अमिता स्वरूप, पुत्र कुश स्वरूप , पुत्र ध्रुव स्वरूप आदि के साथ मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेकर चुनावी कार्यक्रम में जुटे। सौरभ स्वरूप बन्टी के आवास पर पहुंचे बड़ी संख्या में आल इंडिया जमीयतुल कस्सार सभा के कस्सार मुस्लिम समाज के लोगों ने सौरभ स्वरूप बन्टी को पगड़ी बांधकर व मोमेंटो देकर जिताने का आशीर्वाद दिया। सभा के जिला अध्यक्ष हाजी सफीक अहमद थानवी के साथ नसीम अहमद,चो0 मो0 यासीन, मो0इकराम, मो0 इल्यास आदि बड़ी संख्या में कस्सार ज़माज के लोग मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष हाजी शफीक अहमद थानवी ने कहा कि समाज की सदर विधानसभा सीट पर 16 हजार वोट है जो एक तरफा गठबंधन से सौरभ स्वरूप को नल के निशान पर दी जाएंगी। बड़ी संख्या में पहुंचे कस्सार मुस्लिम लोगों में कहा कि स्व चितरंजन स्वरूप जी को भी इसी प्रकार हमारा समाज पगड़ी बांधकर गया था और उन्हें पूरे समाज ने एक तरफा वोट देकर मंत्री बनाया उसी प्रकार आज समाज के वरिष्ठ लोगो ने सौरभ स्वरूप बन्टी को पगड़ी बांधकर भारी मतों से जीत का आशीर्वाद दिया। प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी ने कहा कि आने वाली 10 फरवरी को ये चुनाव होली, दिवाली व ईद के त्योहार के रूप में मनाने का है । उन्होंने कहा कि आपके स्नेह से इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यह सरकार आमजन की सरकार है। गरीब अमीर की सरकार है। इस सरकार में जीतने के बाद आपके क्षेत्र के विकास के लिए मैं 24 घंटे तत्पर रहूंगा। उपस्थित समूह ने जीत का आशीर्वाद देते हुए गठबंधन की सरकार बनवाने का वादा किया। सर्व समाज में इस बार भाजपा सरकार व उनके नेताओ के प्रति भारी आक्रोश है।जो रोजाना जनता भाजपा के प्रत्याशियों का विरोध कर सामने आ रहा है। सरवट रॉड स्थित वाजिद मेंबर महमूदनगर द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा रखी गयी। कार्यक्रम की सुंदरता उपस्थित जनसैलाब ने बढ़ाकर 4 गुना की। कार्यक्रम में सदर विधानसभा गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप को विशाल माला पहनाकर जीत का आश्वाशन दिया। उमडे जनसैलाब में प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसको आपका स्नेह 10 फरवरी को नल पर जबरदस्त वोटिंग कर सरकार बनाने का कार्य करेंगे। जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता कुर्सी पाकर मतदाता को भूल जाते है। प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी ने कहा कि यह जनसमूह साबित करता है कि इस बार आप जीत रहे है और सरकार बना रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। एक तो मतदान स्थल पर भीड़ न लगाएं। निर्भीक होकर बिना किसी डर के मतदान करे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वम में रखते है अपना काम कराने का दम। सचिन अग्रवाल पटाका ने कहा की न चाय न पानी इसबार भारी मतदान से गटबंधन जीत की बारी। पवन बंसल ने कहा कि भाजपा के नेताओं से भाजपा कार्यकर्ता दुखी हैं। भाजपा कायकर्ता चाहे तो गठबंधन में उनका स्वागत है। इजराइल पहलवान ने कहा कि भाइयो भाजपा के राज को आप कैसे भूल सकते हो। भाजपा ने झूठे मामलों में गरीब को फंसाकर अपनी मनसा दिखा दी है। वाजिद अली मेम्बर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित भारी जनसमूह से आग्रह किया कि सौरभ स्वरूप बन्टी परिवार हमारा अपना परिवार है। इस बार चूक नही होगी सभी मतदान कर अपनी ताकत का करा दे अहसास। अंसार आढ़ती ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है कि मुसलमान गद्दार नही है। ये उपस्थिति अपने भाई प्रत्याशी सौरभ स्वरूप को जीत की साक्षी है।राशिद सिद्दीकी,अन्नू कुरेशी सभासद, जावेद सैफी, हाजी लियाकत, आबिद सभासद, साजिद हसन आदि ने अपने विचार रखे और 10 तारिक नल के निशान को याद रखने की बात कही। मीटिंग में शमसाद अहमद ,हाजी शरीफ अहमद थानवी, मास्टर अल्ताफ, नदीम सभासद, इस्राइल मलिक, नदीम राणा मुखिया, सुखपाल सिंह पाल व सलमान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं आज सौरभ स्वरूप बन्टी ने साथियो के साथ आवास से टाउनहाल, झांसी की रानी, एस डी कालेज मार्किट, गुरुतेग बहादुर मार्किट, आलू मंडी,लंबा बाजार,दाल मंडी,भगत सिंह रोड,व लोहिया बाजार आदि स्थानों पर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क में सर्व समाज का भारी समर्थन व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनसम्पर्क में विकास स्वरूप(बब्बल) भाई, सुमित खेड़ा सूर्य प्रताप राणा राकिब कुरेशी शलभ गुप्ता एडवोकेट,मनोज शर्मा सभासद, पीयूष मित्तल,अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष,विकल्प जैन सभासद, शंकर स्वरूप, दीपक बंसल, सुमित खेडा, पवन बंसल, महेश बंसल पूर्व मंत्री, शबाब जैदी, सचिन अग्रवाल,नीलम शर्मा जिला अध्यक्ष रालोद,अनिल जैन, पीयूष सिंघल, राकिब कुरेशी, अजय गोयल, शरद, अनुज स्वरूप बंसल, प्रदीप, अजय स्वरूप, वैभव स्वरूप, रजनीश बंसल, माधव स्वरूप, ऋषभ अग्रवाल,प्रदीप सराफ, कृष्णपाल राठी, प्रशांत गुप्ता,यहरि बंसल, जनार्धन विश्वकर्मा, ब्रजेश, नीरज गोयल, रवि बंसल, कनीज फातिमा जैदी, विकास कौशिक व आशुतोष धीमान आदि बड़ी संख्या में डोर टू डोर जनसम्पर्क में रहे। इसके अलावा होली चोक रामपुरी में शक्ति सिंह के नेतृव में मीटिंग रही। पूनम सभासद आवास पर इंद्रा कालोनी में विशाल मीटिंग रही। 40 फुट रॉड खालापार में विशाल जनसभा रही व रहमत नगर हड्डी गोदाम के पास बड़ी बैठक की गई जिसमें सदर विधानसभा से रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी को जबरदस्त समर्थन मिला।

Next Story