undefined

खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर में दंगा नहीं होता : योगी

खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर में दंगा नहीं होता : योगी
X

मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर में दंगे नहीं होते।

पुरकाजी में प्रमोद ऊटवाल व चरथावल में सपना कश्यप के समर्थन में सभा के दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। तभी कांधला-कैराना से पलायन होता था। मुजफ्फरनगर के दंगे होते थे। ये दो लड़कों की जोड़ी में से एक लखनऊ में बैठकर किसानों पर गोलियां चलवा रहा था। एक दिल्ली में बैठकर तमाशा देखता था। भाजपा सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है। पिछली सरकार में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ। सीएम योगी ने कहा भाजपा ने बहन-बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का एहसास कराया है। किसानों को सम्मान दिया। युवाओं को रोजगार दिया। कोरोना महामारी में मुफ्त जांच और इलाज कराया। सीएम योगी ने कहा दंगाइयों के साथ हमने कोरोना को भी बंद कर दिया। ये लोग वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। यूपी में 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी ने दूसरी डोज लगवाई ली है। जो कुल 80 फीसदी है। मैंने पहले ही कहा था कि ये चुनाव 80 और 20 के बीच होगा। इस मौके पर प्रत्याशियों के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद थे।

Next Story