undefined

बंद पडे के एफ सी होटल से तीस पेटी अवैध शराब बरामद

बंद पडे के एफ सी होटल से तीस पेटी अवैध शराब बरामद
X

मुजफ्फरनगर । चण्डीगढ व हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी एक लाख की अवैध शराब जब्त कर थाना रतनपुरी पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही करते हुए बन्द पडे केएफसी होटल से अवैध शराब जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा व चण्डीगढ से तस्करी कर शराब को लाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहिद उर्फ चुहिया पुत्र जफर निवासी मौहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके कब्जे से 11 पेटी (131 बोतल) अंग्रेजी शराब रेस 7- हरियाणा मार्का, 13 पेटी (620 पव्वे) देशी शराब- हरियाणा मार्का व 6 पेटी (248 पव्वे) अंग्रेजी शराब- चण्डीगढ मार्का बरामद की गई। बरामद कुल 30 पेटी अवैध शराब-कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है।

Next Story