undefined

श्री सालासर बाला जी धाम के वार्षिकोत्सव पर भव्य आयोजन

श्री सालासर बाला जी धाम के वार्षिकोत्सव पर भव्य आयोजन
X

मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम का त्रिदिवसीय स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज के उत्तर भारत में एकमात्र धाम जिसमें एक ही धाम में श्री बालाजी महाराज के 31 से अधिक उन विग्रह स्वरूपों की स्थापना की गई है जो भारत के अलग अलग सिद्ध पीठों में विराजित हैं। ऐसे दिव्य धाम को स्थापना महोत्सव पर विशेष रूप से सुसज्जित किया ।

श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 8 फरवरी 2022 तक त्रिदिवसीय स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सम्पूर्ण श्री सालासर बालाजी दरबार व श्री बालाजी महाराज के सभी दिव्य स्वरूपों को विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगारित व फूलों से सुसज्जित किया गया।

श्री सालासर धाम पर रथ सप्तमी के शुभावसर पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान राजीव गुप्ता ने सपरिवार पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर श्री सालासर दरबार में महाआरती की तथा श्री सालासर बालाजी दरबार में छप्पन भोग लगाया । प्रातः 7:00 बजे से मंगलकामना हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा विगत ध्वजा यात्राओं की भांति हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से शुरू होकर भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी , टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक, मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचेंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर तक आयोजित की गई। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा की जिनमें सुनील अग्रवाल, अशोक सिंघल इंडियन प्रेस, नीरज बंसल अध्यक्ष, आशुतोष गर्ग मंत्री, राजीव बंसल कोषाध्यक्ष, हिमांशु गर्ग प्रचार मंत्री, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार, पवन गोयल, नितिन तायल, अजय मित्तल, डा कमल गुप्ता, नितांत सहरावत, आशीष जी, धीरज बंसल सहित महिला श्रृद्धालुओं में श्रीमती रमनबाला, श्रीमती लोचन बंसल, जूली बंसल, एकता बंसल, कविता गर्ग,सीमा गर्ग, शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, वर्षा गर्ग, गरिमा तायल, अपेक्षा बंसल आदि युवा सेवादारों में वरूण गर्ग, कार्तिक गोयल, आयुष गोयल, अभिषेक राठी, विपिन शर्मा, हर्षित तायल,अंकित बंसल वीभू,मयूर जैन ,संचित गर्ग, अक्षत बंसल,संस्कार वर्मा,अतुल जैन,रजत सिंघल, वैभव गोयल, अनुभव गोयल, मिष्टी गर्ग, यश गर्ग, मानू बंसल,वंश गोयल,यश गर्ग, शिवम शर्मा, राहुल शर्मा, दिपांशु शर्मा, अभी शर्मा, विजय आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु ध्वजा यात्रा में शामिल हुए। सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन 11 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा कराया गया। सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ मुख्य यजमान सतीश गुप्ता ने सपरिवार पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। सुंदरकांड पाठ और कीर्तन में उपस्थित श्रृद्धालुओं ने नाच गा कर श्री बालाजी महाराज की वन्दना कर श्री बालाजी महाराज के अलौकिक श्रृंगार दर्शन किए तथा मंदिर समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय कपिल देव अग्रवाल, डी के गोयल, अभिषेक गोयल,मुकेश गोयल कन्हैया होम,अनिल प्रकाश बंसल , संजय गोयल सर्राफ, अनिल अग्रवाल, अवनीश जी, जितेन्द्र कुच्छल,मयंक शर्मा आदि सहित हजारों गणमान्य बन्धुओं ने भाग लिया।

Next Story