undefined

जिले में वोटिंग के लिए उमड़ा उत्साह, कुछ जगह ईवीएम खराब

मुजफ्फरनगर । जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू हो गया। मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं द्वारा जोर-शोर से मतदान किया जा रहा है। विधायक उमेश मलिक व विक्रम सैनी समेत तमाम लोग वोट डालने निकले।

मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कहीं त्रिकोणीय तो कहीं आमने सामने की टक्कर प्रत्याशियों में नजर आ रही है। जिसको लेकर वोटर अपने-अपने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर ईवीएम मशीन में बंद कर रहे हैं। कई स्थानों पर मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीनों में खराबी होने के चलते मतदान देरी से शुरू किए। गए बात करें मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट की तो मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट में सपा – रालोद गठबंधन एवं भाजपा और आजाद समाज पार्टी में सीधी टक्कर है। पुरकाजी विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ सपा रालोद गठबंधन में चतुर्भुजी मुकाबला है, चरथावल विधानसभा सीट पर सपा रालोद गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबले की कड़ी चल रही है, बुढ़ाना विधानसभा की बात करें तो बुढ़ाना विधानसभा में सपा रालोद गठबंधन भाजपा और कांग्रेस की त्रिकोणीय मुकाबले की पहल चल रही है। खतौली विधान सभा में सपा रालोद गठबंधन में भाजपा के बीच मुकाबला चल रहा है। मीरापुर विधानसभा की तो मीरापुर विधानसभा में सपा रालोद गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस में चतुर्भुजी मुकाबले की प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर मतदाताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को रिझाने और उनको वोट देने का कार्य चल रहा है। जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों में कई विधानसभा सीटों को संवेदनशील मानते हुए प्रशासन द्वारा उन इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ पुलिस फोर्स की तैनाती भारी मात्रा में की गई है। इस्लामिया इंटर कालेज व मोरना में एकाध स्थान पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में बाधा उत्पन्न हुई।

Next Story