चुनाव खर्च में कपिल देव अग्रवाल ने सौरभ स्वरूप को पछाड़ा

मुजफ्फरनगर। चुनाव खर्च का हिसाब कितना सही है और कितना गलत यह तो चर्चा का विषय हो सकता है लेकिन निर्वाचन आयोग को दिए हिसाब से कपिल देव अग्रवाल ने खर्च के मामले में रालोद गठबंधन के सौरभ स्वरूप को पछाड़ दिया है। जिले में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने आठ फरवरी तक के खर्च का जो ब्योरा दिया है उसमें चरथावल से भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप सबसे ऊपर रही हैं। सपना ने चुनाव में अपना कुल खर्च 22 लाख सात हजार 682 दिखाया है। इनके मुकाबले सपा के पंकज मलिक 11 लाख 96 हजार 891 ही खर्च कर पाए हैं। बसपा के सलमान सईद ने 14 लाख 78 हजार 753 का खर्च दिखाया है। बुढ़ाना विधानसभा में खर्च करने में उमेश मलिक सबसे आगे रहे हैं, उन्होंने 14 लाख 19 हजार 302 का खर्च दिखाया है।
रालोद के राजपाल बालियान ने तीन लाख 80 हजार 982 का खर्च किया है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रालोद के चंदन चौहान खर्च में भाजपा के प्रशांत गुर्जर से आगे रहे हैं। चंदन ने आठ लाख 61 हजार 328 का खर्च दिखाया है। प्रशांत ने केवल चार लाख 92 हजार 319 का खर्च दिखाया है। बसपा के सलीम ने चार लाख 29 हजार 98 का खर्च दिखाया है।
खतौली में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी ने बसपा के करतार सिंह भड़ाना से अधिक खर्च किया है। विक्रम ने नौ लाख 61 हजार 914 खर्च किए हैं। करतार भड़ाना चार लाख 24 हजार 172 ही खर्च कर पाए हैं। राजपाल सैनी ने तीन लाख 37 हजार 595 खर्च दिखाया है। शहर सीट पर रालोद के सौरभ बंटी से ज्यादा खर्च भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने किया है।
कपिल ने आठ लाख चार हजार 502 खर्च किया है। सौरभ केवल छह लाख 41 हजार 349 खर्च कर पाए हैं। कांग्रेस के सुबोध शर्मा और बसपा के पुष्पांकर पाल ने लगभग बराबर खर्च किया है। पुरकाजी में भाजपा के प्रमोद उटवाल सात लाख 71 हजार 567 खर्च करके सबसे ऊपर हैं।
जिले की पुरकाजी विधानसभा सीट से मजदूर किसान यूनियन पार्टी की प्रत्याशी सुनीता ने खर्च का ब्योरा पेश नहीं किया है। इसी तरह चरथावल विधानसभा सीट से अजय कश्यप ने भी खर्च का हिसाब नहीं दिया है।
विधानसभा सदर प्रत्याशी का खर्च:
कपिलदेव अग्रवाल: 804502 रुपये
सौरभ स्वरूप: 641349 रुपये
सुबोध शर्मा: 315393 रुपये
पुष्पांकर पाल: 341496 रुपये
राजकिशोर गर्ग: 27416 रुपये
आभा शर्मा: 96983 रुपये
इंतजार: 59168 रुपये
नीरज गोयल: 54020 रुपये
समय सिंह: 26808 रुपये
राहुल जैन: 23420 रुपये
रजनीश: 14440 रुपये
ललित कुमार: 14052 रुपये
कृष्णपाल: 12356 रुपये
प्रवेज: 130935 रुपये
धर्मेंद्र: 18232 रुपये
विधानसभा पुरकाजी प्रत्याशी का खर्च:
सुरेंद्र पाल सिंह: 324272 रुपये
दीपक कुमार: 393540 रुपये
अनिल कुमार: 304815 रुपये
प्रमोद उटवाल: 771567 रुपये
अनिल आप: 115564 रुपये
कविता: 92184 रुपये
सुनील कुमार: 46002 रुपये
मुकेश कुमार: 39430 रुपये
उमाकिरण: 91737 रुपये
नीलम देवी: 37180 रुपये
सुनीता: ——
विधानसभा बुढाना प्रत्याशी का खर्च:
राजपाल सिंह: 380982 रुपये
उमेश मलिक: 1419302 रुपये
देवेंद्र कश्यप: 310298 रुपये
अनीस: 149765 रुपये
नील कुमार: 11450 रुपये
अरविंद कुमार: 22604 रुपये
भीम सिंह: 9890 रुपये
देवेंद्र सिंह: 204441 रुपये
राजेंद्र कुमार: 10108 रुपये
अनु कुमार: 52204 रुपये
सलीम: 78987 रुपये
विधानसभ चरथावल प्रत्याशी का खर्च:
पंकज मलिक: 1196891 रुपये
सपना कश्यप: 2207682 रुपये
सलमान सईद: 1478753 रुपये
यासमीन राव: 378374 रुपये
सलीम मलिक: 29628 रुपये
अभिषेक: 16468 रुपये
चंद्रवीर: 22432 रुपये
यावर रोशन: 254160 रुपये
अजय कश्यप: ——
संगीता: 23470 रुपये
तरूण सिंह: 56120 रुपये
कपिल कुमार: 13500 रुपये
ताहिर हुसैन अंसारी: 124069 रुपये
विधानसभा मीरापुर प्रत्याशी का खर्च:
चंदन चौहान: 861328 रुपये
जमील अहमद: 237056 रुपये
प्रशांत चौधरी: 492319 रुपये
सलीम: 429098 रुपये
उमेश: 64147 रुपये
प्रवेज आलम: 10780 रुपये
प्रीति: 72351 रुपये
अमित कुमार: 62130 रुपये
मदन पाल: 39545 रुपये
शाह आलम: 53422 रुपये
हेमलता: 19353 रुपये
विधानसभा खतौली प्रत्याशी का खर्च:
विक्रम सैनी: 961514 रुपये
राजपाल सैनी: 337595 रुपये
करतार भड़ाना: 424172 रुपये
गौरव कुमार: 162272 रुपये
प्रमोद कुमार आर्य: 246588 रुपये
यशपाल सिंह राठी: 69269 रुपये
सेलू: 82238 रुपये
बबलूराम: 14428 रुपये
राजू भाटिया: 17428 रुपये
सत्यवीर सिंह: 12890 रुपये
मनोज पंवार: 99982 रुपये