पुरकाजी में दलित महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार

X
Shivam Jain24 Feb 2022 4:56 PM IST
मुजफ्फरनगर । पुरकाजी पुलिस ने गत दिनों हुई दलित महिला की हत्या के आरोप में अमीर आलम को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा महिला हत्या, जिसके सम्बन्ध में थाने पर पंजीकृत अपराध संख्या 43/22 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट दर्ज है, में वांछित अभियुक्त अमीर आलम पुत्र जहीर आलम उर्फ भूरा निवासी मौहल्ला खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी को जहीरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त किये जाने वाले आलाकत्ल पंजा (फावडा) को बरामद किया गया।
Next Story