मोबाइल फोन झपटने वाला गिरोह पकड़ा

X
Shivam Jain24 Feb 2022 12:12 PM GMT
मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मोबाइल लूट व चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए दो लुटेरों को पचेण्डा रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम सावन पुत्र संजीव निवासी गली नं0- 02 कमल नगर थाना नई मण्डी और सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार सनराइजर स्कूल के पास थाना नई मण्डी बताए गए हैं। उनके पास से मोबाइल फोन 1- रैडमी नोट-8, 1- रियलमी -03, एक ओप्पो - A5 व मोटरसाइकिल अपाचे नं0- UP 12 AL 1437 *(CN-63/22 US-392 IPC की घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए हैं।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण सुनसान स्थानों पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए व्यक्तियों से उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे।
Next Story