मादक पदार्थ समेत दो गिरफ्तार

X
Shivam Jain26 Feb 2022 4:54 PM IST
मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग कुल 600 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र अनीस निवासी मक्कीनगर तालाब के पास थाना कोतवाली नगर व नईम पुत्र मौसम अली निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली हाल पता-ग्राम बघरा थाना तितावी बताए गए हैं।
शिव होटल के सामने (रोड के दूसरी तरफ) जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गण के कब्जे से कुल 600 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ चरस बरामद हुई।
Next Story