undefined

महाशिवरात्रि पर शिवचौक समेत तमाम स्थानों पर उमडे भक्त

महाशिवरात्रि पर शिवचौक समेत तमाम स्थानों पर उमडे भक्त
X

मुजफ्फरनगर। शहर और जनपद में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। शिवचौक पर सुबह से कडी सुरक्षा के बीच लंबी कतारें लगी रही।

जनपद में लगातार तीन वर्षों से कोरोना काल के कारण हर त्योहार जनता अपने घरों में ही मना रही थी। कावड़ भी प्रतिबंधित थी। लेकिन आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से गंगाजल भरकर जनपद वह दूसरे प्रदेशों के भोले भक्त अपने-अपने शिवालयों में भगवान शंकर की मूर्ति पर जलाभिषेक कर महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में आज जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक पर स्थित शिव मूर्ति पर सुबह 4:00 बजे से ही महिला पुरुष युवतियां व बच्चों द्वारा हजारों की संख्या में गंगा जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर कोतवाली पुलिस व इंटेलिजेंस टीम भी चाक-चौबंद सुरक्षा में लगी हुई थी। लगातार सब लोग जलाअभिषेक कर रहे थे। भोले के भक्तों ने पैदल कांवड व डाक कावड़ लाकर हरिद्वार से जल भरकर अपने अपने शिवालयों में जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रखकर अपनी मनोकामना भगवान शंकर व मां पार्वती से मांगी। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दिन भगवान शंकर व मां पार्वती के विवाह हुआ था। जिस कारण आज महाशिवरात्रि मनाई जाती है। शाम को शिव चौक पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी तैयारियां लगातार शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा की जा रही है। महाप्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। शिव मूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने पूरी तैयारियों को लेकर जानकारी दी। पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में आज महाशिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी एवं भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी की और शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया।

Next Story