undefined

कब कहां बम फट जाए नहीं पता, यूक्रेन से लौटे अभिनव ने बताई दास्तान

कब कहां बम फट जाए नहीं पता, यूक्रेन से लौटे अभिनव ने बताई दास्तान
X

मुजफ्फरनगर। यूक्रेन में फंसे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर बंधु अभिनव के सुरक्षित लौटने के बाद परिवार जनों ने संतोष व्यक्त किया है।

वह एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन में कर रहे थे। रूस यूक्रेन युद्ध के कारण वह यूक्रेन की राजधानी कीव में ही फंस गये और उसके परिजन काफी चिंतित थे। बीती रात उन्हें उनके पुत्र ने बताया कि वह से कुशल है तथा भारत सरकार के सहयोग से पड़ोसी देश रोमानिया की राजधानी में पहुंच गया है। जल्द ही वह हिंदुस्तान लौट आएगा सुखद सूचना से डॉ बंधु व अन्य परिजनों ने राहत की सांस ली है। डॉक्टर बंधु शांति मदन हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा वह खतौली कस्बे के रहने वाले हैं। एमबीबीएस के छात्र अभिनव का कहना है कि यूक्रेन में हालत बहुत खराब है तथा वहां अब इस बात की कोई गारंटी नहीं रह गई है कि कब कहां बम फट जाए। उसका कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत सरकार वहां से अपने भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ज्यादा संवेदनशील होकर काम कर रही है।

Next Story