अंजू अग्रवाल ने यूक्रेन से आए बच्चों से की मुलाकात

X
Shivam Jain5 March 2022 5:13 PM IST
मुजफ्फरनगर । यूक्रेन से हिंदुस्तान वापस आए बच्चों से मिलकर बोली पालिका अध्यक्ष आज दुनिया को भी एहसास हो गया हिंदुस्तान की ताकत का।
यूक्रेन से मुजफ्फरनगर लौटे डॉक्टर सोमपाल की पुत्री ईशा एवं डॉ इकबाल के पुत्र मोहम्मद कैफ से मिलने पहुंची पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने देखते ही बच्चों को गले लगाया और उनका हालचाल जाना और विस्तार से यूक्रेन संकट के बारे में जानकारी ली। पालिका अध्यक्ष द्वारा बच्चों के पेरेंट्स के हौसले की प्रशंसा की किस तरह से इन संकट के दिनों को आप लोगों ने निकाला होगा क्योंकि मैं खुद एक मां हूं मैं आप लोगों की भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकती हूं मगर संकट के दिन खत्म हुए और आपके अपने जिगर के टुकड़े आपके पास हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई। पालिका अध्यक्ष के साथ उनके पति इंजीनियर है अशोक अग्रवाल एवं एस के बिट्टू भी मौजूद रहे।
Next Story