undefined

मतगणना के दिन हजारों लोग पहुंचेंगे : प्रमोद त्यागी

मतगणना के दिन हजारों लोग पहुंचेंगे : प्रमोद त्यागी
X

मुजफ्फरनगर। सपा रालोद गठबंधन के नेताओं ने प्रशासन द्वारा बैंकेट हाल और होटलों पर लगाई गई रोक की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के हिसाब से मतगणना करानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि हजारों लोग उस दिन यहां आएंगे।

गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के आवास पर गठबंधन के दोनों जिला अध्यक्षों प्रमोद त्यागी व प्रभात तोमर ने बताया की आने वाली 10 तारीख में चुनाव का परिणाम आने वाला है और हमारे एजेंट मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। उनके रहने खाने की व्यवस्था हमने बैंकट हॉल ओर होटलो में कर रखी थी जबकि शासन द्वारा होटलो ओर बैंकट होलो को मतगणना के दिन किसी को भी ठहराने पर नोटिस भेज कर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है। इस कारण हमें अपने एजेंटों को ठहरने खाने की व्यवस्था में दिक्कत हो रही है। हम लोग प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं क्योंकि हमें ऐसी उम्मीद लग रही है कि अपने प्रत्याशी के साथ काफी संख्या में लोग आ सकते हैं। अगर वह सड़कों पर होंगे तो कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी। इसलिए हमने बैंकट हॉल ओर होटलों की व्यवस्था कर रखी थी जिससे कि वह एक ही जगह बैठ सकें। हमें इस सरकार पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है और हम 10 तारीख को गिनती के दौरान किसी भी तरह कि बेईमानी नहीं होने देंगे। प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान राजकुमार यादव शिवान सैनी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद सिद्दीकी सचिन अग्रवाल सहित समाजवादी पार्टी व लोकदल पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story