undefined

लिफाफा प्रकरण में जेल में बंद अधिवक्ता पूर्व सभासद असद जमा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट में एक महिला अधिकारी के कार्यालय में अश्लील सामग्री से भरा लिफाफा फेंकने के आरोप में जेल में बंद पूर्व सभासद एवं अधिवक्ता असद जमा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। पिछले कई महीनों से असद जमा जेल में निरूद्ध था और जनपद न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व कलेक्ट्रेट में एक महिला अधिकारी के कार्यालय में अश्लील सामग्री से भरा लिफाफा फेंका गया था। शिकायत होने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच में पूर्व सभासद एवं अधिवक्ता असद जमा व उसकी एक महिला सहयोगी का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने असद जमा को जेल भेज दिया था। असद जमा ने जमानत पाने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी जो जिला न्यायालय ने खारिज कर दी थी। इसके बाद आरोपी असद जमा ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। सूत्रों ने बताया कि हाईकोर्ट ने आरोपी असद जमा की जमानत मंजूर कर ली है।

Next Story