मतगणना के लिए शहर में कड़ी सुरक्षा
Shivam Jain10 March 2022 8:37 AM IST
मुजफ्फरनगर । मतगणना के लिए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही कार्मिकों व एजेंटों को मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया गया। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल एवं ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डियूटी प्वाइंटस पर तैनात पुलिस बल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं चेक लिस्ट के अनुसार बिंदुवार जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश तथा सुरक्षा के दृष्टिगत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा बेरिकेडिंग को चेक किया गया। साथ ही पार्किंग स्थल, मतगणना स्थल तक आने वाले सभी मार्गों पर चिन्हित बैरियर प्वाइंटों, रूट डायवर्जन आदि का निरीक्षण भी किया गया।
Next Story