undefined

सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी

सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी
X

मुजफ्फरनगर । आज मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने विकास भवन के कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें कौशल विकास में श्रीमती मंजू शर्मा, मिशन प्रबन्धक, जिशान नबी सिददकी, वरिष्ठ सहायक ,ग्रामीण अभीयन्त्रण विभाग जहीरुददीन उ0अनु0, जशपाल सिंह क0 सहायक, सुशील कुमार जे0ई0टी0 जिला विकास कार्यालय श्रीमती अंजली सिंह वरिष्ठ सहायक, डूडा विभाग सागर मित्तल, अमर अग्रवाल, गौरव चंदेल, पूनम मलिक, भूमि संरक्षण विभाग इन्द्रपाल, टी0ए0-2 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी निर्गत करते स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Next Story