undefined

यज्ञ के साथ किया नववर्ष का स्वागत

यज्ञ के साथ किया नववर्ष का स्वागत
X

मुजफ्फरनगर । हिंदू नव वर्ष के अवसर पर क्रांति सेना द्वारा नगर के शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में विराट यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान क्रांति सेना अध्यक्ष क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष का एक ऐतिहासिक महत्व है आज ही के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ और आज ही के दिन सम्राट पृथ्वीराज चौहान का भी राज्य अभिषेक हुआ था और हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर ही मां दुर्गा के नवरात्रों के व्रत भी प्रारंभ होते हैं। हिंदू समाज को अंग्रेजी नववर्ष का बहिष्कार कर हिंदू नव वर्ष को धूमधाम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी भविष्य में हिंदू नव वर्ष का प्रचार प्रसार व हिंदू जनमानस में हिंदू नव वर्ष के महत्व का प्रचार प्रसार हिंदू नववर्ष की विशेषताओं से हिंदुओं को अवगत कराना चाहिए/ इस अवसर पर पुरोहितों द्वारा गायत्री मंत्रों द्वारा जाप कर हवन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूनम अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला महासचिव राजेश कश्यप, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्षअनुज चौधरी,अवनीश चौहान, युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, विकास गोयल, जॉनी कश्यप, युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, बसंत कश्यप, राजन वर्मा, मंगत राम, बाबूराम जाटव, रविंद्र सैनी, उज्जवल पंडित ,ललित रोहिला, प्रदीप कोरी, ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल कश्यप, युवा नगर उपाध्यक्ष सौरव रॉय, नगर सचिव गोपी वर्मा, अमित कश्यप,संजीव वर्मा, पुनीत गुलाटी , नीटू कुमार, शिव कुमार, पंडित सतीश तिवारी, ग्राम प्रमुख सुनील प्रजापति, रामपाल ,ब्रह्मपाल चौधरी, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, सुदामा राणा ,जसवीर कश्यप ,अंकित मचल ,सरदार जगा, सोनू कश्यप, आदित्य शर्मा, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, मनोज त्यागी, प्रेमलता, सुमन प्रजापति, अनीता प्रजापति, राखी प्रजापति, सरोज प्रजापति ,तानिया प्रजापति, संजय पाल, पवन कुमार ,अरुण गौतम आदि उपस्थित थे।

Next Story