undefined

मिशन शक्तिः छेड़छाड़ का आरोपी जेल भेजा

मन्सूरपुर थाने में दर्ज हुआ था लड़की से मारपीट का मामला, 24 घंटे से पहले की कार्यवाही

मिशन शक्तिः छेड़छाड़ का आरोपी जेल भेजा
X

मन्सूरपुर। महिलाओं और युवतियों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर शासन और सरकार की सख्ती को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय है। घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के मिल मन्सूरपुर रोड निवासी राकेश कुमार पुत्र विजय सिंह ने 10 अपै्रल को शाम छह बजे थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि सागर पुत्र परवीन निवासी मिल मंसूरपुर खानुपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर ने उसके घर में घुसकर उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर सागर ने उसकी लड़की को बदनीयत से पकड़ लिया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिया। घर से भागते हुए वह धमकी भी देकर गया है।

इस मामले में पुलिस ने रात्रि करीब 11 बजे सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार को विवेचना दी गयी थी। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश अनुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं से घटित घटनाओं की रोकथाम के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान में थाना मंसूरपुर पुलिस की गठित टीम द्वारा आरोपी सागर को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि सागर के खिलाफ थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 75 /2022 धारा 452/323/506/354 ख मे मुकदमा दर्ज करया गया था। वांछित अभियुक्त सागर पुत्र प्रवीण निवासी मिल मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होने बताया कि इस मामले की विवेचना कर रहे उप निरिक्षक राकेश कुमार गौतम और कांस्टेबल सुशील भाटी ने अभियुक्त सागर पुत्र प्रवीण निवासी मिल मंसूरपुर ,खानुपुर को मंसूरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।


Next Story