undefined

कपिल देव अग्रवाल ने बांटे स्मार्टफ़ोन

मुजफ्फरनगर । लिंक रोड, आदर्श कालोनी जनपद मुजफ्फरनगर में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तर्गत संस्था आधारशिला एजुकेशनल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में स्मार्ट फोन वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित कराया गया है। कार्यक्रम में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तर्गत लगभग 240 प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना डीजीशक्ति के माध्यम से चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राज्य मंत्री द्वारा स्मार्ट फोन वितरित कराये गये। मंत्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं का मार्ग-दर्शन करते हुए उत्सावर्धन किया और यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य नये-नये व्यवसाय खोलकर युवक-युवतियों को वक्त की चुनौतियों से निपटने एवं उनके बेहतर भविष्य को संवारने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करना भी है। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न सेक्टर/कोर्स के अन्तर्गत युवक/युवतियॉ को निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाता है तथा प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त अभ्यार्थी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाता है तथा प्रमाण पत्र मिलने के उपरान्त अभ्यार्थी अपना रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। मंत्री द्वारा यह बताया गया कि यह स्मार्ट फोन प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं डिजिटल भारत से जोडने का एक प्रयास है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के स्किल में प्रशिक्षण लेने के बाद स्वाबलम्बी होकर अपना कार्य कर रहे है तथा हमारे प्रधानमंत्री का सपना स्वाबलम्बी भारत का है जो प्रशिक्षणार्थी पूर्ण कर रहे है। मंत्री द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में आगे बढने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में एमआईएस मैनजर, सन्दीप कुमार, श्रीमती मन्जु शर्मा, उत्कर्ष शुक्ला, महात्मा गॉधी नेशनल फेला, प्रियांशु राठी, (अध्यक्ष), शम्मी कुमार, कोषाध्यक्ष, नन्दीश बालियान, रिहान खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story