undefined

रालोद कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक

रालोद कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक
X

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रालोद राष्ट्रीय सचिव ब्रह्मसिंह बालियान ने की व संचालन अंकित सहरावत व सतबीर वर्मा ने संयुक्तरूप से किया। आज की बैठक के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गये प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, अश्वनी तोमर व जैनेन्द्र नरवार रहे। जिन्होंने रालोद कार्यकर्ताओं व नेताओ से विस्तार से चुनावी समीक्षा की। आज की बैठक में अपने विचार रखते हुए रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए रालोद पदाधिकारीओ और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की।

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने लिए रणनीति तैयार की जायेगी साथ ही 2 विधानसभाओ में हार के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा की गई । समीक्षा उपरांत पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुये कहा आज सर्वसमाज को रालोद से जोड़ने पर रणनीति बनाई गई और 1 बूथ 10 यूथ की का मंत्र रालोद कार्यकर्ताओं को दिया। अश्विनी तोमर व जैनेन्द्र नरवार ने विचार रखते हुए कहा की समीक्षा बैठक की रिपोर्ट से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा व आने वाले समय मे रालोद में बड़े बदलाव किये जायेंगे और युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ा जायेगा ।

आज की बैठक में मुख्यरूप से रालोद विधानमंडल नेता राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, कृष्णपाल राठी, अनुपमा चौधरी, शिवान सैनी, गज्जू पठान, अजित राठी, पराग चौधरी, विदित मलिक, संजय राठी, भूपेन्द्र प्रधान, अंकित सहरावत, पंकज राठी, राजकुमार राजोरिया, अशोक बालियान, जगपाल नेता, सार्थक लटियान, विकास बालियान, राजपाल मास्टर जी, माधोराम शास्त्री, कंवरपाल फौजी, देवेंद्र मलिक, राजेश्वर त्यागी, राजू आढ़ती, ललित सहरावत, कवरपाल फौजी, राजपाल मास्टर, रोहित अहलावत, के.पी. फौजी, अमित मलिक, संजय शर्मा ,रमेश काकड़ा, सरदार मेहर सिंह, जयवीर ठाकरान, काजी दीन मोहम्मद, विकास कादियान, ओमकार बालियान, चौधरी उधमसिंह मंत्री, हंसराज जावला, विनोद मेघाखेड़ी, संजीव कुमार, एड. चन्द्रवीर सिंह, ओमकार बालियान, डॉ मोनिका, सुधीर भारतीय, नौशाद खान, विकुल राठी, रामछैल दरोगा, गौरव मांडी, सतबीर वर्मा, नितिन बालियान, नोशद खान, मोहित मलिक, नसीम राणा, नोमान प्रधान, जवाहर सिंह, काजी फैज आदि सैकड़ों रालोद पदाधिकारी ऒर कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Next Story