undefined

विपक्ष के हंगामे और हल्ले के बीच जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित

विपक्ष के हंगामे और हल्ले के बीच जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित
X

मुजफ्फरनगर। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित सत्र की बोर्ड बैठक में विपक्षी जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा उपेक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया गया। सत्ता पक्ष के मुकाबले विपक्ष के आज चारों विधायक बैठक में मौजूद रहे, जबकि सत्ता पक्ष से विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे। कचहरी कंपाउंड स्थित जिला पंचायत सभागार में इस सत्र की चौथी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के लखनऊ होने के कारण उनकी उपस्थिति नहीं हो पाई। जिला पंचायत के अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक विक्रम सैनी, विपक्षी विधायक चंदन सिंह चौहान, अनिल कुमार, पंकज मलिक, राजपाल बालियान मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में ही विपक्षी दल के जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पर कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के जीते हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष कार्य करा रहे हैं। जबकि विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में एक भी रुपए का कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नहीं कराया गया है। काफी हंगामे के बीच जब 8 प्रस्ताव सदन में रखे गए तो काफी गरमा गरमी के बीच जिला पंचायत में सात प्रस्तावों को सहमति मिली। जिन्हें पास करा दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा, अंकित बालियान, सत्येंद्र बालियान, तरुण पाल, शाहनवाज ककरौली सहित कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Next Story