undefined

व्यापारियों को कार्गो सर्विस देगा डाक विभाग

व्यापारियों को कार्गो सर्विस देगा डाक विभाग
X

मुजफ्फरनगर । दी गुड खांडसारी एसोसिएशन कार्यालय में व्यापारियों एवं डाक विभाग व रेलवे विभाग के संयुक्त प्रयास से कार्गो सर्विस में ट्रांसपोर्टेशन सुविधा देने हेतु एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें डाक विभाग के एसएसपी श्री विजेंद्र कुमार वह चंचल ढाका सीनियर पोस्टमास्टर मुख्य अधिकारी मौजूद रहे मीटिंग में अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर में बन रहे फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की कार्गो सर्विस द्वारा 24 घंटे में व्यापारी के विभिन्न प्रकार के माल को भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक कैसे ले जाए जाएगा इसके बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत ट्रेन विद्युतीकरण वाली डबल लाइन पर चलेगी साथ ही रास्ते में न कोई लाल बत्ती और न ही कोई फाटक होगा मीटिंग में व्यापारियों ने कार्गो द्वारा माल की बुकिंग व उसके खर्चे के बारे में पूछा जिसमें अधिकारियों ने बताया कि माल की बुकिंग अधिकारी स्वयं करेंगे इसके अलावा कार्गो की सर्विस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए व्यापारियों के सुझाव लिए जा रहे हैं l

मीटिंग में एसोसिएशन के( अध्यक्ष) संजय मित्तल (मंत्री) श्याम सिंह सैनी( उपाध्यक्ष) अरविंद गोयल (कोषाध्यक्ष )सुरेंद्र बंसल अरुण खंडेलवाल, राजेश गोयल, श्याम सुंदर, अनुज कुमार, सुरेश चंद, विजय कुमार, भारत सिंगल, मनोज कुमार, नवीन कुमार जैन तथा डाक विभाग से अंकुर भारद्वाज, विजय यादव, नीरज कुमार, बृजेश कुमार, मौलवीका सिंह, कविता रानी, काम्या वर्मा आदि उपस्थित रहे

Next Story