undefined

किसान की मौत पर रालोद समर्थकों का हंगामा, मुआवजे का ऐलान

किसान की मौत पर रालोद समर्थकों का हंगामा, मुआवजे का ऐलान
X

मुजफ्फरनगर। जमीन नीलाम होने से सदमे में एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में जमीन की नीलामी का एलान होने के बाद मंसूरपुर थाना क्षेत्र के लच्छेड़ा गांव के किसान वेद कश्यप (65) की सदमे से मौत हो गई। किसान ने एक व्यक्ति की जमानत ली थी, जो अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था। अदालत के आदेश के बाद तहसील की टीम ने 50 हजार रुपये की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया।

वहीं गुरुवार को तहसील में नीलामी होनी थी। हालांकि कोई बोलीदाता नहीं पहुंचा, लेकिन खेत में गए किसान की सदमे से मौत हो गई। एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ खतौली राकेश कुमार गांव में मौके पर पहुंचे। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देर रात तक परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। बाद में उपजिलाधिकारी सदर के मुआवजे के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

Next Story