बीस घंटे बाद भी शहर की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं

X
Shivam Jain5 May 2022 4:50 AM GMT
मुजफ्फरनगर । आंधी के बाद बीते दिन करीब चार बजे ध्वस्त शहर की बिजली आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। कुछ इलाकों आपूर्ति बहाल हुई है। बाकी जगह इसे दुरूस्त करने में कर्मचारी लगे हुए हैं।
कल से अंधेरे के बीच आज पहले अलमासपुर फीडर की सप्लाई चालू की दी गई। टाउन हॉल बिजली घर से पोषित भगत सिंह रोड, आर्य पुरी, शिव चौक, अंसारी रोड एरिया की बिजली 10:30 बजे तक चालू होने की संभावना है। सुजरू फीडर चालू है, शामली रोड पर काम चल रहा है। खालापार का पोल लगाने के लिए लेबर लगी हुई है। गांधी कालोनी और पचैंडा रोड पर काम कराने की कोशिश की जा रही है।
Next Story