undefined

अवैध रूप से आक्सीटाक्सिन इंजेक्शन की बिक्री पर छापे में इंजेक्शन पकड़े

अवैध रूप से आक्सीटाक्सिन इंजेक्शन की बिक्री पर छापे में इंजेक्शन पकड़े
X

मुज़फ्फरनगर। औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बुढाना कस्बे में करिना की दुकान पर अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बरामद किए।

जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में ओषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने मेन बाजार बुढाना में रामनिवास किराना स्टोर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन रखकर बेचे जाने की सूचना पर कार्यवाही कीl औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद निरंतर जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से संचालित दवाइयों की दुकानों पर कार्यवाही कर रहे हैं l

औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर उत्तर प्रदेश सहायक आयुक्त एवं जिला अधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है, मुख्य अभियुक्त का नाम रामनिवास पुत्र ईश्वर है जो कि इस किराना स्टोर का मालिक है l औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बताया की बुढाना में रामनिवास किराना स्टोर से 359 Vial ऑक्सीटॉसिन 70 ml की 200ml की 10 बोतलें बरामद की गई है जिसमें से एक नमूना फॉर्म 17 ,17 A, 18 पर अंकित कर जांच एवं विश्लेषण हेतु जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया lबाकी बची अवैध प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन को फार्म 16 पर नियमानुसार अंकित पर सर्व सील किया गया जांच रिपोर्ट आने के बाद अभियुक्त के खिलाफ मोनू भी माननीय सक्षम न्यायालय मैं औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर के द्वारा परिवाद दायर किया जाएगा।

Next Story