undefined

रिश्वत मामले में स्टाफ नर्स की संविदा अस्थायी रूप से समाप्त

मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर स्टाफ नर्स की अस्थाई रूप से संविदा समाप्त कर दी है। जांच के लिए अधिकारी नामित कर 3 कार्यदिवस में आख्या मांगी गई है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सायं उनके संज्ञान में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो आई ,जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में तैनात स्टाफ नर्स रुबीना (संविदा कर्मी) के द्वारा अनुचित तरीके से धन की मांग की जा रही है जिस पर उनके द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए स्टाफ नर्स रुबीना को अस्थाई रूप से संविदा समाप्त की गई है, साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम और डॉ प्रशांत कुमार को जांच के लिए नामित किया गया है, तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि वे 3 कार्यदिवस के अंदर उक्त प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें जिससे कि आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

Next Story