undefined

जिले के सभी थानों में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज होंगी

जिले के सभी थानों में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज होंगी
X

मुजफ्फरनगर । अब जनपद के सभी थानों पर भी साइबर कम्पलेन्ट दर्ज की जा सकती है।

जनपद मुजफ्फरनगर में सिंगल विन्डो सिस्टम "साइबर हेल्प सेन्टर" स्थापित किया गया था जिसके अंतर्गत साइबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। साइबर अपराधों के बढते मामलों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर भी साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है।

साइबर अपराध पीडितों को त्वरित न्याय दिलाने व ठगी/धोखाधडी से स्थानान्तरित की गयी रकम को वापस दिलाने के लिए जनपद के सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है जिससे दूर गांव के लोगों को शहर न आना पडे तथा उनकी समस्या का निस्तारण थाने स्तर पर ही हो सके। चूंकि ठगी/धोखाधडी की सूचना जितनी जल्दी पुलिस को मिलेगी, रकम को वापस हासिल करने की संभावना उतनी अधिक रहती है।

इसी क्रम में आज जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना स्टाफ को साइबर हेल्प डेस्क के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया तथा निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले सभी साइबर अपराध पीडितों की कम्पलेन्ट को रजिस्टर में फीड करते हुए अविलंभ जनपद स्तर पर बने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रेषित किया जाये साथ ही पीडितों को अपडेट से भी अवगत कराया जाये।

Next Story