undefined

जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में

जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
X

मुज़फ्फरनगर। विभागीय केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक में संबंधित चीनी मिलों व विभागीय अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश दिये गये।

जनपद की पांच चीनी मिलों यथा खतौली, मंसूरपुर, तितावी, रोहानाकला और मोरना में गन्ना पेराई कार्य प्रगति पर है। वर्तमान पेराई 2021-22 में जनपद से संबंधित चीनी मिल क्षेत्रों में आपूर्ति/पेराई योग्य खड़े गन्ने की उपलब्धता, चीनी मिलों के संभावित सत्रावसान, तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण, चीनी मिलों पर देय, भुगतान और अवशेष गन्ना मूल्य/विकास अंशदान की स्थिति आदि पर विभागीय केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक आज जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर डॉ0 आर0डी0 द्विवेदी के सभाकक्ष में आहूत कर संबंधित चीनी मिलों के प्रतिनिधियों और विभागीय ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षकों तथा सचिव प्रभारियों को जिला गन्ना अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसानों के पास उपलब्ध आपूर्ति योग्य गन्ने की खरीद और पेराई करने के उपरांत ही चीनी मिलों को सत्रावसान किया जाय। जनपद की भैसाना, खाइखेड़ी और टिकोला चीनी मिल अपने-अपने पेराई सत्र का समापन कर बंद हो चुकी है तथा अन्य पांच खतौली, मंसूरपुर, तितावी, रोहानाकला और मोरना में अभी भी पेराई कार्य चल रहा है। जनपद की चीनी मिलों द्वारा आज तक 963 लाख कुंतल गन्ने की खरीद और पेराई की जा चुकी है। आज की बैठक में समीक्षा उपरांत चीनी मिलों द्वारा लगभग 17 लाख कुंतल आपूर्ति योग्य गन्ने की मात्रा बताया गया जिसमें खतौली में 8.00 लाख कुंतल, मंसूरपुर में 2.50 लाख कुंतल, तितावी में 3.50 लाख कुंतल , मोरना में 3.00 लाख कुंतल तथा रोहाना में 0.100 लाख कुंतल आपूर्ति योग्य गन्ने की उपलब्धता होगी। इस प्रकार उपलब्ध होने वाली आपूर्ति योग्य गन्ने की संभावित मात्रा के दृष्टिगत चीनी मिल रोहानाकला दिनांक 18.05.2022, तितावी दिनांक 22.05.2022, मंसूरपुर दिनांक 22.05.2022, खतौली दिनांक 25.05.2022 तथा चीनी मिल मोरना दिनांक 28.05.2022 तक अपने-अपने मिल क्षेत्र के आपूर्ति योग्य गन्ने की खरीद/पेराई कर अपना सत्रावसान करेंगी। संबंधित चीनी मिलों के सत्रावसान की यह संभावित तिथियां हैं, जिनमें गन्ने की संभावित उपलब्धता के अनुसार परिवर्तन हो सकता है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपने पास उपलब्ध पेराई योग्य गन्ने को संबंधित चीनी मिलों में विभागीय तरीके से आपूर्ति कर दें। इस बैठक में समस्त चीनी मिलों के महाप्रबंधक (गन्ना), समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना समितियों के सचिव प्रभारी उपस्थित रहे।

Next Story